एंजेल लेडीज क्लब & २४ स्टार प्राइड क्लब द्वारा आयोजित “रंगीला सावन” में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित नागपूर –

youtube

       एंजेल लेडीज क्लब & २४ स्टार प्राइड क्लब द्वारा आयोजित “रंगीला सावन” में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

नागपूर –
कार्यक्रम के सहप्रायोजक थे
इस कार्यक्रम प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती डॉक्टर परिणीता फूके तथा श्रीमती वृंदा ताई ठाकरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, इस कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसैडर एडवोकेट मंजुजा तिवारी भी उपस्थित थे, साथ ही डॉ सीमा छाजेड़, श्रीमती राशि बुधरानी और श्रीमती शिल्पा शाहिर स्नेहल कश्यप,डॉली चौधरी स्नेहा बागडे ये अतिथियों में आए थे श्री राजकुमार जैन, श्री आनंद आसावा आदि सभी का महत्व पूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की आयोजन श्रीमती सविता आसावा, डॉ रिचा जैन, थे कार्यक्रम का संचालन वैभवी वाघमारे और इमरान शेख ने किया।
रंगीन सावन के इस रंगारंग कार्यक्रम में फ़ूड & बेवरेजेस, क्लॉथ कलेक्शन, जेलरी कलेक्शन, होम डेकॉर, हस्तकला और बेकरी आदि स्टाल लगाए गए थे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चो के फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन और डांस कॉम्पिटिशन में दिखाई दिया। जंहा ३ साल से १४ साल के बच्चो ने विभिन्न वेशभूषा में प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा में पहला स्थान “श्रीमयी चिंचोलकर”, दूसरा स्थान “संजीवनी भुजाडे”, तीसरा स्थान “नेहरा आष्टनकर” और प्रोत्साहनात्मक प्रदर्शन में “तक्ष सोनोने” ने बखूबी जीत अपने नाम किया।
साथ ही नृत्य कला प्रदर्शन में अलग अलग प्रकार के नृत्य देखने को मिले जिसमे पारम्परिक लोकनृत्य, फ्री स्टाइल, कंटम्पररी, क्लासिक, बॉलीवुड, ब्रेक डांस, हिप-हॉप में एकल प्रतियोगियों के प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया। जिसमे पहला स्थान “काव्यांजलि ठाकरे” दूसरा स्थान “भाग्यश्री बनकेला” तीसरा स्थान “दक्ष बोकडे” और प्रोत्साहनात्मक प्रदर्शन में “निधि ठाकरे और अनाया राउत” ने जित हासिल की।
रंगीला सावन के संध्याकाल में ग्रीन क्वीन – वासुदेव कुटुम्भ कुम्भ के थीम के साथ पारंपारिक सांस्कृतिक वेशभूषा स्पर्धा का भी आयोजन हुवा जिसमे प्रतिभागी अलग अलग राज्यों के पारंपारिक वेशभूषा में नजर आये। वही इस रैंप वाक में राष्ट्रीय एकात्मता की झलक देखने को मिली। सभी प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया जिसमे पहला स्थान “डॉ चंदना वानखेड़े” दूसरा स्थान “श्रीमती प्रतीक्षा पाटिल” और तीसरा स्थान “श्रीमती मीनू सोनी” ने बाजी मारी।
इसके अलावा पूजा थाली सजावट स्पर्धा में विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिया गया।
सभी विजेताओं को डॉक्टर परिणीता फूके की ओर से धनराशि के दी गए साथ प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत सहप्रायोजक थे डॉ रिचाज यूनिक क्लिनिक, निराली कूकरी & बेकरी इंस्टिट्यूट, श्री मोहिनी और हाईपरबेरिक ऑक्सीजन क्लिनिक। मिडिया सहयोगी इन बी सी एन न्यूज़ किया गया एस्पायर स्कूल इंटरनेशनल एजुकेशन पार्टनर में था
इन सभी स्पर्धा के बिच प्रतिभागियों के अलावा दर्शको के लिए भी मनोरंजक फन एक्टिविटी, गेम और लकी ड्रॉ रखा गया था। इस फन एक्टिविटी के विजेता को भी प्रस्तुतकर्ता द्वारा विशेष उपहार दिया गया। लकी ड्रॉ के २ विजेताओं को पैठनी साड़ी उपहार में दिया गया।महिलाएँ एवं बच्चो को एक नया प्लेटफार्म मिला। जिसमे उन्होंने अपने प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया।

Google Ad
Google Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज्या बातम्या

error: Content is protected !!