मंडल रेलवे अस्पताल में त्वचा स्वास्थ दिवस 6एप्रिल को मनाया गया.
मंडल रेलवे अस्पताल में त्वचा स्वास्थ दिवस 6एप्रिल को मनाया गया
नांदेड़
में 6 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के नारायण स्वामी के निर्देशन में त्वचा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया दक्षिण मध्य रेलवे के मंडल रेलवे अस्पताल नांदेड़ , उप मंडल अस्पताल पूर्णा अन्य स्वास्थ्य इकाइयों में त्वचा रोग विशेषज्ञ व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के नारायण स्वामी के निर्देशानुसार त्वचा स्वास्थ्य दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ स्वामी ने अपने सभी अधिकारियों , कर्मचारियों ,मरीजों व उनके परिजनों के साथ शुरू किया l
डॉ स्वामी ने अपने चिकित्सा चिकित्सा अधिकारियों डॉ मनीषा (मंडल चिकित्सा अधिकारी), डॉक्टर संध्या रानी (CMP), डॉक्टर दिनेश चौहान (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ संदीप पाटिल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ मुकेश मालू (अस्थि रोग विशेषज्ञ), चीफ मेट्रो कल्याणी मैडम, पंचशिला मैडम, श्री भगवान सिंह मीणा ने अपने -अपने विचार प्रकट किए l
त्वचा स्वास्थ्य दिवस की व्यवस्था को संभालते हुए मुख्य रूप से चीफ़ फार्मेसिस्ट श्री भाव सिंह बानोटू ,श्री किशन लाल गुर्जर (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ) साथ में श्री एल आर मीणा ( अस्पताल सहायक), सतीश चिखलीकर (फार्मासिस्ट), धम्मदीप दम्मदीप खोबरागडे (फार्मेसिस्ट) ,पपीता हेड़ाउ (फार्मेसिस्ट) ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए!
श्री टी सचिन लैब सहायक ने बताया कि हमारे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री के नारायण स्वामी जी ने रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की बहुत पुरानी त्वचा से संबंधित बीमारियों का इलाज करते हुए सभी को अपने त्वचा का भविष्य में बीमारियों से बचाव रखने संबंधित समाधान और सुझाव दिए l डॉ स्वामी ने अपने अधीनस्थ सभी अस्पतालों व इकाइयों को प्रत्येक स्वास्थ्य दिवस को मनाने वह अपने क्षेत्र के सभी कर्मचारियों , परिजनों को बीमारियों से बचाने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए l
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/zh-CN/register?ref=P9L9FQKY